शिव महासभा बनेगी बेजुबानो का सहारा----चंद्र प्रकाश तिवारी

 



लखनऊ।शिव महासभा एक माह से राजधानी के विभिन्न इलाकों में बंदरों,गाय और बेजुबानो का सहारा बनी हुई है।
       महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र प्रकाश तिवारी ने बताया काफी समय से मन मे बेजुबानो की सेवा का भाव था।महामारी में हमारी टीम के सदस्य दिनेश राठौर,अवधेश द्विवेदी आदि के सहयोग से यह सेवा चल रही है।




            वही महासभा  ज्येष्ठ माह में बाजार खाला के मिल एरिया पुलिस चौकी के पास बंदरों,गाय को केला,चना,लइया और गुड़ भी खिला रही है।