समाजसेवी सुनील शुक्ला की टीम ने राजधानी में पाँच हज़ार जरूरत मंदो को पहुचाई राहत सामग्री

लखनऊ।समाजसेवियों ने एक नई पहल शुरू की है। टीम परशुराम जयन्ती के दिन से मन्दिर के पुजारियों व ऐसे जरूरतमंदो लोगो को चिन्हित कर राहत सामग्री वितरित कर रही जो संकोच वश अपनी जरूरत को किसी से भी कह नही पाते।            समिति के लोग राजाजीपुरम,पारा, ठाकुरगंज सहित कई इलाकों में ऐसे आर्थिक रूप से कमजोर लोगो को गोपनीय तरीके से अपने ढंग से मदद कर रहे है। उन सभी के लिए रोजाना पैकिंग करके राशन बांटने का कार्य लगातार चल रहा है।अभी तक 5000 लोगो को राशन किट पहुचाई जा चुकी है।जिसमे जरूरत का सभी सामान मौजूद है। समाजसेवी सुनील कुमार शुक्ला (शुक्ला जी) के नेतृत्व में मंगल पांडेय ,अंकित निगम  मयंक त्रिपाठी,अनिल शुक्ला केशव शुक्ला सहित एक दर्जन युवाओं की टीम इस कार्य मे सहयोग कर रही है।