मीतू सिंह ने किया कुँवर ज्योति प्रसाद वार्ड में मास्क वितरण

लखनऊ।कोविड-19 कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए कांग्रेस महासचिव/उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी द्वारा भेजें गए मास्क को "कुँवर ज्योति प्रसाद वार्ड" की अध्यक्ष श्रीमती मीतू सिंह ने राजाजीपुरम कालोनी में "मास्क वितरण" किया।
     मौके पर पश्चिम विधानसभा के सह प्रभारी मो० रईस, आर.पी. शर्मा, के.के. शर्मा, शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व मुख्य प्रवक्ता रामगोपाल सिंह, सलमान रिज़वी, अमित मिश्रा सही वार्ड के पदाधिकारी गण ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील किया साथ ही जरूरत पर ही घर से निकले।